बिलासपुर। मस्तूरी विकासखंड के केंवतरा स्थित पूर्व माध्यमिक शाला में शुक्रवार को एक छात्र के मध्याह्न भोजन से झुलसने का मामला सामने आया है। 8वीं कक्षा के छात्र तुषार पाटले ने आरोप लगाया कि जब वह रसोइए के कहने पर गर्म खीर को बाल्टी में पलटने की कोशिश कर रहा था, तभी खीर उस पर गिर गई, जिससे वह झुलस गया। दर्द से बिलखते हुए तुषार अकेले ही पैदल घर पहुंचा, जहां अभिभावक उसके जले हुए पैर को देखकर हैरान रह गए।

इस घटना पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन ने अलग दावा किया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि शुक्रवार को मध्याह्न भोजन में खीर नहीं, बल्कि दाल, चावल और सब्जी बनाई गई थी। खीर केवल शनिवार के मेन्यू में शामिल होती है। उन्हें शिक्षकों ने बताया कि तुषार उस दिन पहले से ही अस्वस्थ था और उसे छुट्टी दे दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में तुषार को सवा 12 बजे अपने दादा के साथ मेडिकल स्टोर पर देखा गया था।

हालांकि, तुषार के चाचा पंकज पाटले का कहना है कि बच्चे का बयान लगातार एक ही है कि खीर उसके पैर पर गिरी। उनका किसी शिक्षक या रसोइए से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है।

इस घटना ने बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में दस महीने पहले हुए एक और हादसे की याद दिला दी, जब एक तीसरी कक्षा का छात्र उबलती दाल में गिरकर बुरी तरह झुलस गया था और उसे भी तत्काल अस्पताल नहीं ले जाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here