बिलासपुर। दयालबंद स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सिखों के तीसरे गुरु, श्री गुरु अमरदास जी का 450वां ज्योति जोत दिवस अत्यंत सादगी और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष दीवान का आयोजन किया गया, जिसमें संगतों ने श्री सुखमणि साहिब का कीर्तन रूप में पाठ किया।
श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव से इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और गुरु की महिमा सुनकर आत्मिक आनंद की अनुभूति की।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनदीप सिंह गंभीर के अनुसार, सिख धर्म के सभी महत्वपूर्ण गुरु पर्वों को श्रद्धापूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है, ताकि नई पीढ़ी अपने धार्मिक इतिहास और मूल्यों से जुड़ी रहे। इस अवसर को सफल बनाने में अमरजीत सिंह दुआ, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा, हेड ग्रंथी भाई मानसिंह जी, हजूरी रागी भाई हरजीत सिंह जसो वाला, जसबीर सिंह, अमनदीप सिंह, जगदीप सिंह, दलजीत कौर, हरमीत कौर, मनप्रीत कौर और समूह संगत का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।