बिलासपुर। शहर के बीच स्थित नेहरू चौक में संचालित तहसील कार्यालय को कोनी स्थानांतरित किया जाएगा। कोनी में निर्माणाधीन कमिश्नर कार्यालय के पास एक नया और आधुनिक तहसील भवन बनाया जाएगा, जिससे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी। यह भवन लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला बनाया जाएगा।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया भवन
नए तहसील कार्यालय में पार्किंग, लिफ्ट, फोटोकॉपी, केंटीन, बैठक कक्ष, अलग-अलग कोर्ट रूम, रिकॉर्ड रूम और शौचालय जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी। तहसील कार्यों को व्यवस्थित करने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध होगी, जिससे आम लोगों और कर्मचारियों को बेहतर कार्य प्रणाली का लाभ मिलेगा।
पुराने तहसील भवन में थी कई समस्याएं
नेहरू चौक स्थित तहसील कार्यालय भीड़-भाड़ वाले इलाके में है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा, पुराने भवन में पर्याप्त स्थान की कमी, दस्तावेजों की सुरक्षा में दिक्कतें, जलभराव, बैठने की व्यवस्था का अभाव और जर्जर कोर्ट रूम जैसी कई समस्याएं हैं।
कलेक्टर के प्रयास से मिली स्वीकृति
कलेक्टर अवनीश शरण के प्रयासों से राज्य शासन ने इस परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है। कलेक्टर ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी से इस नई तहसील भवन की जरूरत का औचित्य बताते हुए इसे मंजूरी दिलवाई।
भवन निर्माण की प्रमुख विशेषताएं
- बेसमेंट: पार्किंग और लिफ्ट की सुविधा।
- भूतल: पार्किंग, कैंटीन, फोटोकॉपी, पुरुष और महिला शौचालय।
- पहली मंजिल: 6 तहसील कोर्ट रूम, स्टेनो, कानूनगो, रिटर्निंग रूम, लॉबी और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं।
- दूसरी मंजिल: एसडीएम कोर्ट रूम, वीसी रूम, रिकॉर्ड रूम, डेटा सेंटर, प्रोजेक्टर कंप्यूटर रूम, किचन और अन्य कार्यालय कक्ष।