सेंट्रल जेल में बंद कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे धनेंद्र साहू, शिव डहरिया
बिलासपुर। बलौदा बाजार कांड के संबंध में जेल में बंद कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस जांच समिति ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समिति के सदस्य धनेंद्र साहू और शिव डहरिया ने कहा कि भाजपा कांग्रेस और सतनामी समाज को निशाना बना रही है। उन्होंने इस कांड को भाजपा की एक बड़ी साजिश करार दिया, जिसमें कांग्रेस और अन्य संगठनों के सदस्यों को फंसाया जा रहा है।
साहू और डहरिया ने बताया कि जेल में बंद अधिकांश बंदी कांग्रेस और अन्य संगठनों से जुड़े हैं, लेकिन उनमें से एक भी भाजपा नेता या कार्यकर्ता नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब आंदोलन में 20,000 से अधिक लोग शामिल थे, तो एक भी भाजपा का नेता वहां कैसे नहीं था? उन्होंने दावा किया कि भाजपा के समर्थित संगठन और नेता अब भी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि निर्दोष युवाओं को फंसाया जा रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा कि आंदोलन के पहले एक प्रतिनिधिमंडल ने तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की थी, जिसमें इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। समिति ने पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब आंदोलन इतना बड़ा था, तो पुलिस ने वीडियो फुटेज क्यों नहीं जारी किए?
जांच दल का कहना है कि भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं और सतनामी समाज को बदनाम करने की साजिश कर रही है। युवाओं को डराया जा रहा है, और उन्हें कोरे कागज पर जबरन हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले को अपने मिशन का हिस्सा बना रही है, और सरकार के इस रवैये की कड़ी आलोचना की जानी चाहिए।