रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए मुख्यमंत्री के कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल को हटाते हुए उन्हें पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। गृह विभाग ने 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी गिरिजाशंकर जायसवाल की जगह 2013 बैच के आईपीएस भोजराम पटेल को मुंगेली का नया एसपी नियुक्त किया है। भोजराम पटेल इससे पहले 15वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में तैनात थे।

गिरिजाशंकर जायसवाल इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान हुए “कबूतर कांड” के चलते चर्चाओं में आ गए थे। 15 अगस्त 2024 को मुंगेली के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान जब उन्होंने कबूतर उड़ाने का प्रयास किया, तो वह नीचे गिर गया, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। इस घटना के बाद जायसवाल ने कलेक्टर को पत्र लिखते हुए आयोजन में समन्वय की कमी का जिक्र किया था, जो उनके तबादले के कारणों में से एक माना जा रहा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here