रायपुर। छत्तीसगढ़ में विशाखापट्टनम जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन पर ट्रायल रन के दौरान पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। शुक्रवार रात महासमुंद के बागबाहरा रेलवे स्टेशन के पास, 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही इस ट्रेन पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंके, जिससे तीन बोगियों के कांच टूट गए। रेलवे पुलिस ने मामले में कांग्रेस नेता के भाई समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना उस समय हुई जब वंदे भारत एक्सप्रेस का 13 सितंबर को ट्रायल रन हो रहा था। ट्रेन ने सुबह दुर्ग स्टेशन से विशाखापट्टनम के लिए 7:10 बजे प्रस्थान किया था और रात करीब 9 बजे लौटते वक्त बागबाहरा स्टेशन के पास उस पर पथराव हुआ, जिससे C2-10, C4-1, और C9-78 कोचों के कांच क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अनुसार, आरोपियों में शिव कुमार बघेल, देवेंद्र चंद्राकर, जीतू तांडी, लेखराज सोनवानी, और अर्जुन यादव शामिल हैं। इनमें से शिव कुमार कांग्रेस के नेता ताम्रध्वज बघेल का भाई और पार्षद खिलेश्वरी बघेल का देवर है।
RPF के निरीक्षक प्रवीण सिंह धाकड़ ने जानकारी दी कि सभी आरोपी बागबाहरा इलाके के निवासी हैं और उनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। उन्हें रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत गिरफ्तार किया गया है और रायपुर रेलवे स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल पथराव के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है।
घटना के स्थान के आसपास का इलाका असामाजिक तत्वों का अड्डा माना जाता है। बागबाहरा रेलवे स्टेशन के पास एक पुराना बाजार था, जो अब बंद हो चुका है, लेकिन वहां के सन्नाटे का फायदा उठाकर नशेड़ी और अपराधी गतिविधियां होती हैं। गांजा और शराब की खुलेआम बिक्री भी होती है। इसी क्षेत्र में वंदे भारत पर पथराव किया गया।
इस ट्रेन का आधिकारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितंबर को वर्चुअली करेंगे। यह ट्रेन दुर्ग से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर रायपुर, खरियार रोड, टिटलागढ़ और विजयनगरम होते हुए 13.45 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन दोपहर 15:15 बजे विशाखापट्टनम से छूटकर रात 23:50 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन कुल 565 किमी की दूरी 8.15 घंटे में पूरी करेगी।