छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को एक बारूद फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में 12 लोगों के मारे जाने और कई के घायल होने की आशंका है। एक की मौत की पुष्टि अभी तक हुई है।
बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं। घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 25, 2024

राज्य सरकार ने विस्फोट की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
जानकारी के मुताबिक विस्फोट सुबह 6 से 7 बजे के बीच हुआ। फैक्ट्री में 800 से ज़्यादा कर्मचारी लिक्विड विस्फोटक बनाने के लिए काम करते हैं। साइट पर दो और टैंक हैं, जिनमें से प्रत्येक में 15,000 लीटर लिक्विड विस्फोटक है, जिनमें से एक लीक हो रहा है। अन्य दो टैंक पास में ही स्थित हैं। इन्हें लेकर भी लोग चिंतित हैं। घटनास्थल का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिखाई दे रहा है कि विस्फोट के बाद कई मीटर ऊंचा गुबार उठने लगा और आसपास लोग दहशत में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद करीब 800 मीटर तक जमीन व मकानों में कंपन महसूस किया गया।
विस्फोट के बाद सात घायलों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां एक श्रमिक सेवक राम ध्रुव की मौत हो गई। बाकी 6 का इलाज चल रहा है। कई अन्य घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट स्थल के आसपास मानव अवशेष बिखर गए थे और वहां भयानक दृश्य था।











