जांच दल की रिपोर्ट- पीडिया में मारे गए 12 लोगों में सिर्फ 2 नक्सली, बाकी तेंदूपत्ता मजदूर
रायपुर। बीजापुर के पीडिया में हुए मुठभेड़ की जांच करने गई कांग्रेस नेताओं की टीम ने आरोप लगाया है कि 10 मई को हुए मुठभेड़ में पुलिस ने 10 निर्दोष ग्रामीणों को मार डाला। जिन 12 लोगों की मौत हुई है उनमें से 10 निर्दोष ग्रामीण थे। वे तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गए थे। पुलिस को देखकर वे दहशत में पेड़ों पर चढ़ गए थे, जिन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी गईं।
पीडिया में हुए मुठभेड़ की जांच के लिए कांग्रेस ने समिति बनाई थी। आज इस मामले में राजीव भवन में प्रेसवार्ता लेकर प्रदेश अध्युक्ष दीपक बैज ने मीडिया को जानकारी दी। बैज ने कहा कि 10 मई 2024 को हुये इस मुठभेड़ में 12 लोगो की मौत हुई थी। 6 लोग घायल हुए। पुलिस का दावा था कि मारे गये सभी लोग नक्सली थे। लेकिन घटना के बाद ग्राम पीडिया और ईतवार के ग्रामीणों का कहना है कि घटना में मारे गये सभी लोग नक्सली नहीं थे। ग्रामीणों के इस दावे के बाद प्रदेश कांग्रेस ने घटना की वस्तुस्थिति जानने एक जांच दल का गठन किया था जो मौके पर गई तथा ग्रामीणों से बात-चीत कर घटना के संबंध में जानकारी जुटाई।
आज राजीव भवन, रायपुर में विशेष पत्रकार वार्ता को संबोधित कर कहा कि बीजापुर के पीडिया में विगत दिनों सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसके बाद कांग्रेस ने जांच दल बनाई थी जिसमे गांव वालो से वस्तु स्थिति पूछने पर सामने आया कि पीडिया मुठभेड़ में ग्रामीणों का दावा है… pic.twitter.com/zN3BbwNxAM
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) May 25, 2024