बिलासपुर। मंगलवार 25 जून को एनटीपीसी सीपत चिकित्सालय एवं अपोलो ब्लड बैंक, बिलासपुर के तत्वावधान में पतंजलि चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में 38 कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने रक्तदान जीवनदान को चरितार्थ करते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया, इन ब्लड यूनिटों को अपोलो ब्लड ब्लैंक द्वारा संरक्षित कर जरुरतमंदों को प्रदान किये जाएंगे। शिविर का शुभारंभ  सुकुमार राजशेखरन, मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी-सीपत) एवं जे सी नारायनपा, मुख्य महाप्रबंधक (साझा सेवा केन्द्र, पश्चिमि क्षेत्र-2) द्वारा वरिष्ठ अधिकरियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन) कमलेश सोनी, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) रविशंकर कौल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत पांडे, डॉ. प्रेरणा मोहन, अपोलो अस्पताल तथा एनटीपीसी सीपत अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here