बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के उसलापुर-घुटकू स्टेशनों के बीच लोखंडी फाटक में 30 जनवरी को ब्लॉक लेकर सीमित ऊंचाई सबवे निर्माण के पूर्व ढलित खण्डों को लांचिंग करने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते कटनी रूट पर 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है। एक अन्य कार्य के चलते 30 जनवरी व 6 फरवरी को कोरबा से चलने वाली कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
-30 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली 18257 बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 29 जनवरी को चिरमिरी से चलने वाली 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 30 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 29 जनवरी को इंदौर से चलने वाली 18233 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 29 जनवरी को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
– 30 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसके अलावा 29 जनवरी को पुरी से चलने वाली 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी।
इधर दक्षिण पश्चिम रेलवे के पेनुकोंडा यार्ड पर 29 जनवरी से 7 फरवरी तक प्री-एनआई, एनआई का कार्य किया जाएगा। इसके चलते 30 जनवरी व 6 फरवरी को कोरबा से रवाना होने वाली 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया धौंन-पेंडकल्लु-गुंटकल-रेनिगुंटा-जोलरपेट्टी-बंगारपेट-यशवंतपुर होकर चलेगी।