पेंड्रा : मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन का आज आखिरी दिन है. शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव और JCCJ प्रत्याशी अमित जोगी ने नामांकन दाखिल किया. अनित जोगी के साथ उनकी पत्नी ऋचा जोगी और मां रेणू जोगी भी साथ रहीं.
उधर, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव का नामांकन दाखिल करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल मौजूद रहे.
नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे कैंडिडेट डॉ. केके ध्रुव के नामांकन के लिए आज हम लोग उपस्थित हुए हैं. मरवाही-गौरेला-पेंड्रा जिले के मांग वर्षों से लंबित थी, लेकिन हो नहीं पाया था.उन्होंने कहा, ये मेरा सौभाग्य है कि मेरे कार्यकाल में यह कार्य संपन्न हो पाया है. मरवाही में अब विकास की नई गाथा लिखी जा रही है, यहाँ सभी कार्यालय खोले जा चुके हैं. निर्माण कार्य जारी है.