रायपुर। राजधानी में बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ जागरुकता अभियान चला रहे कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन से दो करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति राशि की मांग करते हुए अपने अधिवक्ता के जरिये कानूनी नोटिस भेजी है।
तिवारी ने कहा कि श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल का मुख्यालय हैदराबाद है। दोनों सिलेब्रिटी रोहित शर्मा और अल्लू अर्जुन श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के विज्ञापन में दिखाई देते हैं। राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की कई स्कूल खुल गए हैं जो अपने को सीबीएसई माध्यम के स्कूल होना प्रचारित करते हैं, जबकि इन्हें सीबीएसई की मान्यता नहीं है। विकास तिवारी ने नोटिस में बताया है कि उन्होंने अपने दोनों बच्चों को इस स्कूल में इन हस्तियों के विज्ञापन से प्रभावित होकर एडमिशन दिलाया था। पर बाद में मान्यता नहीं होने के कारण स्कूल को सील करदिया गया। बादमें श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के राजधानी रायपुर की दो स्कूलों को कुछ दिन पहले सीजी बोर्ड के अंग्रेजी माध्यम की मान्यता मिली है। तिवारी ने आरोप लगाया कि श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल छत्तीसगढ़ में आम जनता के साथ ठगी कर रहा है।