रायपुर | दुष्कर्म के आरोप में फंसे डॉक्टर एसएल आदिले की अग्रिम जमानत पर सुनवाई अब 31 अगस्त को होगी।पको बता दे कि भ्रष्टाचार सहित कई मामलों के आरोप के DME के पद से हटाने जाने के बाद ही डॉक्टर आदिले के खिलाफ पुरानी शिकायत पर दुष्कर्म की FIR की महिला थाने में दर्ज की गई थी। मामला दर्ज होने के बाद से ही आदिले फरार है। उनके अधिवक्ता ने अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी जिस पर बुधवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पूजा जयसवाल की कोर्ट में सुनवाई होनी थी परंतु शुक्रवार तक यहां सुनवाई टाल दी गई थी, अब सोमवार तक सुनवाई की तारीख को बढ़ा दी गई है।आरोपी की तरफ से रायपुर जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका लगाने वाले वकील ने बताया कि आदिले के ऊपर लगाए गए आरोप मनगढंत और बेबुनियाद है।