रायपुर। नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल 19 जून को रायपुर के विधायक पद से अपना इस्तीफा विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को सौंप देंगे। मीडिया से बातचीत करते हुए अग्रवाल ने इस बात का संकेत दिया है।
कुछ दिन पहले एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि वे सांसद पद छोड़ें या विधायक इस पर अभी फैसला नहीं लिया था। तब इस बात की अटकल लगाई जा रही थी कि क्या वे केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने के कारण विधायक ही बने रहेंगे। मगर, उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाया है तो कुछ सोच समझकर ही ऐसा किया होगा, इसलिये वे विधायक पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के अधिकार में है कि वे कोई व्यक्ति यदि विधायक नहीं है तब भी उन्हें 6 माह तक मंत्री पद पर रख सकते हैं। अग्रवाल पहले भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि वे आने वाले कुछ महीनों तक मंत्री बने रहना चाहते हैं। यदि मुख्यमंत्री उनसे मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहेंगे, तभी देंगे।
ज्ञात हो कि दिसंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण की सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने पौने 6 लाख मतों के अंतर से चुनाव जीता है। देश के सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले 10 सांसदों की सूची में उनका नाम है।
छत्तीसगढ़ से 8 बार विधायक होने के नाते वे भाजपा के व प्रदेश मंत्रिमंडल के सबसे वरिष्ठ सदस्यों में से एक हैं। केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनको स्थान मिलने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने चौंकाते हुए बिलासपुर के सांसद तोखन साहू को मौका दिया है।