मुंगेली। मुंगेली जिले में पहली बार ब्राउन शुगर की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जरहागांव थाना क्षेत्र में एक अर्टिगा कार से 46 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। इस कार्रवाई में छह आरोपी, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है, गिरफ्तार किए गए हैं। सभी आरोपियों की उम्र 25 वर्ष से कम है।
मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई
एसपी भोजराम पटेल के निर्देशन में पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। उन्हें जानकारी मिली थी कि एक सफेद अर्टिगा कार में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी हो रही है। इसके बाद पुलिस ने बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर घेराबंदी की और संदिग्ध कार को रोका। कार की तलाशी में एक कैरी बैग में 46 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार और अन्य सामान जब्त कर लिया।
युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने का प्रयास
पकड़े गए आरोपियों में आनंद यादव (20), संदीप गोस्वामी (21), सुनील जायसवाल (24), प्रिंशु गुप्ता (23), आसुतोष जायसवाल (25) और एक नाबालिग शामिल हैं। सभी आरोपी मुंगेली के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, ये लोग अंबिकापुर से ब्राउन शुगर लेकर मुंगेली की ओर आ रहे थे। इस नशे का धंधा क्षेत्र में पिछले कुछ समय से पैर पसार रहा था, जिससे स्थानीय लोग काफी चिंतित थे।
नशे के खिलाफ कड़ा अभियान
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर स्तर पर नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में नाइट्रा और ब्राउन शुगर जैसे नशे के कारोबार पर रोक लगने की उम्मीद जगी है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की नशे की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें, ताकि इस अवैध कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके।