पूर्व विधायक पांडेय ने सोशल मीडिया पर जताया विरोध  

बिलासपुर। चांटीडीह मेलापारा के ईरानी मोहल्ले में पुलिस बल की भारी मौजूदगी के बीच नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता ने 80 मकानों को तोड़ दिया। अभी इस तरह के 900 मकानों को और तोड़ा जाना है। कार्रवाई के दौरान प्रभावितों ने विरोध किया, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कार्रवाई की आलोचना की है।
नगर-निगम की ओर से बताया गया है कि आईएचएसडीपी योजना के तहत नगर निगम ने 6180 फ्लैट बनाए हैं। यहां रहने वाले करीब 1 हजार लोगों को फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं, लेकिन ये अवैध कब्जे में झोपड़ी, मकान बनाकर रह रहे हैं। यह जानकारी मिली है कि अधिकांश लोगों ने अपने आवंटित फ्लैट या तो बेच दिए या फिर किराये पर दे दिए हैं। वे इस जमीन पर पट्टा होने का दावा कर रहे हैं, जो निरस्त किया जा चुका है।
पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की वीडियो क्लिप पोस्ट कर कार्रवाई पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि विधायक ने वोट लेते समय कहा था कि गरीबों के घर पर बुलडोजर नहीं चलेगा लेकिन भरी बरसात में लोगों के घर उजाड़ दिए गए हैं।
नगर निगम खाली की जा रही जमीन पर कमर्शियल काम्पलेक्स बनाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here