रायपुर। प्रभारी मंत्रियों के जिलों में फेरबदल किया गया है। रायपुर के प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे होंगे जबकि बिलासपुर का प्रभार ताम्रध्वज साहू को दिया गया है। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को बेमेतरा और कबीरधाम जिले का प्रभार मिला है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार ताम्रध्वज साहू महासमुंद और बिलासपुर जिले के तथा रविन्द्र चौबे रायपुर और रायगढ़ के प्रभारी मंत्री होंगे।
मोहम्मद अकबर को दुर्ग और बालोद, कवासी लखमा को बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोण्डागांव, नारायणपुर, मंत्री डॉ. शिव डहरिया को सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर,कोरबा, अनिला भेड़िया को उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, मंत्री गुरु रूद्रकुमार को मुंगेली और सुकमा, जय सिंह अग्रवाल को जांजगीर-चांपा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही तथा सक्ती का प्रभार दिया गया है।
मंत्री उमेश पटेल को बलौदा बाजार-भाटापारा, सांरगढ़-बिलाईगढ़, जशपुर की जिम्मेदारी दी गई है। मंत्री अमरजीत भगत को राजनांदगाव, गरियाबंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंड़ई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और मोहन मरकाम को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और कोरिया का प्रभार मिला है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here