बिलासपुर। शहर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। पिछले कुछ दिनों में 11 लोग संक्रमित मिले हैं। सभी मरीजों की तबीयत ठीक है और वे घर पर ही इलाज करवा रहे हैं।
इनमें हाईकोर्ट के एक न्यायाधीश भी हैं, जिनको हल्के लक्षण महसूस हुए थे। उन्हें दवा दी गई है और वे होम आइसोलेशन में आराम कर रहे हैं। इस बीच उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती करने की अफवाह फैली थी, जो गलत निकली है।
जिले में हाल ही में सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत लेकर कई लोग डॉक्टरों के पास पहुंचे थे। जब लक्षण लंबे समय तक बने रहे, तो डॉक्टरों ने कोरोना टेस्ट की सलाह दी। जांच कराने पर कई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
शनिवार को अशोकनगर की रहने वाली 27 साल की एक महिला भी संक्रमित पाई गई। डॉक्टरों ने उनकी हालत सामान्य पाई और उन्हें भी घर पर ही रहने की सलाह दी है।
फिलहाल सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी रखे हुए है और लोगों से सतर्क रहने, लेकिन घबराने की जरूरत न होने की बात कह रहा है।