रायपुर। रायपुर मोटर मर्चेंट एसोसिएशन ने दीपावली के मौके पर पारिवारिक मिलन समारोह पंजाब केसरी भवन में आयोजित किया। छत्तीसगढ चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अमर पारवानी पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एसोसिएशन के संरक्षक बीपी बजाज व राजेंदर सिंह भसीन तथा डॉ. अमर अग्रवाल भी विशेष रूप से उपस्थित हुए।

संस्था के चेयरमैन विनय बजाज, अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, सचिव अमनप्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष इंदरमोहन भसीन, हेमंत पारवानी, प्रदीप झंड, राजेश जेठानी, गोवर्धन मोहता, अंकित सरावगी, अमित बजाज, मधुर पारेख, ईश्वर अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, संदीप ज्ञाबक, संजोग ज्ञाबक, महेश डोकनिया, विजय जसवानी, दामोदर पारेख, राजा छाबड़ा, मोहित बजाज सिह कार्यक्रम में सभी सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी कार्यक्रम के संयोजक अमन प्रीत सिंह ने दी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here