बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम दर्रीघाट से कोरबा के बीच निर्माणाधीन हाईवे पर आज एक बड़ी दुर्घटना हुई। सुबह पांच बजे ग्राम एरमसाही के पास एक हाईवा की चपेट में 20 से अधिक गौवंश आ गए, जिससे 18 की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। प्रदेश भर में इस तरह की घटना लगातार हो रही हैं।

रायपुर-बिलासपुर, बिलासपुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे के अलावा शहर के सरकंडा, मोपका और सकरी क्षेत्र में भी गौवंशों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत की घटनाएं लगातार हो रही हैं। हाईकोर्ट में इस पर जनहित याचिका लगी थी। कोर्ट ने राज्य, जिला और पंचायत स्तर पर समितियां बनाकर नियमित निगरानी का निर्देश दिया था। इसके बाद  प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन अब तक ये प्रयास विफल दिख रहे हैं।

बिलासपुर में पिछले महीने ही कलेक्टर अवनीश शरण ने अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिया था कि सड़क पर मवेशियों को खुला छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है, और मवेशियों की मौतों का सिलसिला जारी है।

पूर्व में हुए प्रयास: क्या वे थे पर्याप्त?

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कड़े निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों की तरह बिलासपुर में भी मवेशियों की मौत और उनकी वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए कई कदम उठाए जा चुके हैं-

  1. जनचौपाल का आयोजन
    गौवंशों की सड़कों पर मौत रोकने के लिए प्रशासन ने कई जनचौपालों का आयोजन किया। 7 अगस्त 2024 को सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ही तुरकाडीह में जनचौपाल का आयोजन किया गया, जहां पशुपालकों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि वे अपने मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें। प्रशासन का उद्देश्य पशुपालकों को जिम्मेदारी समझाना था, पर कुछ हुआ नहीं।
  2. जोगीपुर में जुर्माना प्रस्ताव
    जोगीपुर ग्राम पंचायत ने आवारा मवेशियों के लिए जुर्माना लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया। इस प्रस्ताव के तहत पशुपालकों पर उनके मवेशियों को सड़कों पर छोड़ने के लिए जुर्माना लगाया जाना था। साथ ही सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने के लिए चरवाहा नियुक्ति का भी प्रावधान किया गया।
  3. पुलिस ने पुरस्कार घोषित किया
    इसी महीने बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने एक घोषणा की कि गौवंशों की मौत के लिए जिम्मेदार पशुपालकों की जानकारी देने पर 5,000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। यह घोषणा सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना के बाद की गई, जिसमें 9 गौवंशों की मौत हो गई थी। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार भी किया, लेकिन अब तक पशुपालकों का पता नहीं चल सका है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here