थोक व फुटकर रेट वेबसाइट में, स्टाक की मोबाइल ऐप में मिलेगी जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन ने विदेशी शराब की खरीदी के लिए जो रेट ऑफर मंगवाए थे, उनमें 70 कंपनियों ने हिस्सा लिया है। इन कंपनियों ने 303 विदेशी स्प्रिट ब्रांड और 69 बीयर ब्रांड्स के रेट ऑफर किए हैं। इस जानकारी को गुरुवार की आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में साझा किया गया।

बैठक में बताया गया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने विदेशी शराब के थोक विक्रय और भंडारण की मौजूदा प्रणाली को खत्म कर सीधे मेन्यूफैक्चरर इकाइयों से खरीदी की नई व्यवस्था शुरू की है। इस नई व्यवस्था के तहत छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन को विदेशी ब्रांड की शराब की सीधी खरीदी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक की अध्यक्षता कर रही आबकारी आयुक्त आर. संगीता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सभी कंपनियों द्वारा दिए गए रेट ऑफर और फुटकर विक्रय के लिए अनुमोदित दरों को वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा।

इसके साथ ही, उन्होंने सुनिश्चित किया कि उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली शराब उपलब्ध कराई जाए और दुकानों में तयशुदा कीमत से अधिक कीमत पर शराब न बेची जाए। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा।

बैठक में यह भी बताया गया कि आबकारी विभाग द्वारा एक मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है, जिसके जरिए आम जनता को शराब की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here