तखतपुर। मंडी से सब्जी खरीदकर लौट रहे कोचिये को तेज रफ्तार हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुंगेली थाने के अंतर्गत ग्राम पीथमपुर का रहने वाला मनीष पात्रे थोक बाजार से सब्जी खरीदने के लिए अपनी बाइक से तखतपुर आया था। सुबह करीब 11 बजे वह खरीदारी कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर नगीना मस्जिद के पास पीछे सेआ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हाईवा की टक्कर से वह गिर गया और गाड़ी के चक्के से उसका सिर बुरी तरह कुचल गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि तखतपुर का मुख्य सड़क अत्यंत संकरी है, जिसमें बेजा कब्जा भी है। सड़क किनारे वाहन भी बेतरतीब खड़े रहते हैं। इसी मार्ग से दिनभर भारी गाड़ियों का आवागमन होता रहता है, जिसके चलते दुर्घटनाएं होती हैं।
(रिपोर्ट टेकचंद कारड़ा)