यादव बोले-डरपोक भाजपा ओछी हरकत पर उतर आई, मेरे पीछे फोर्स लगा दी गई है…

बिलासपुर। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के रुपये रखे होने की आशंका पर चुनावी उड़न दस्ता ने इंटरसिटी होटल के कई कमरों में छापा मारा। इस दौरान एक समारोह में पहुंचे मेहमानों को भी आने-जाने से रोक दिया गया। यादव ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि डरपोक भाजपा ने मेरे पीछे पूरा प्रशासन लगा दिया है।
मालूम हो कि लोकसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव दयालबंद स्थित होटल इंटरसिटी में रुके थे और यहां होने वाली कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचने वाले थे। गुरुवार को देर होटल में निर्वाचन विभाग के उड़न दस्ते ने पुलिस और सशस्त्र सुरक्षा बल के साथ दबिश दी। होटल का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया और यादव के कमरे तथा कुछ अन्य कमरों की तलाशी ली गई। सूत्रों के अनुसार उड़न दस्ता को जानकारी मिली थी कि कांग्रेस नेता ने चुनाव में इस्तेमाल के लिए बड़ी रकम यहीं लाकर रखी है। हालांकि तलाशी के बाद रुपये या कोई और सामान बरामद नहीं हुए।
कांग्रेस प्रत्याशी यादव कल प्रदेश महासचिव सचिन पायलट के साथ बिलासपुर व आसपास के क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्होंने रात में शहर के मुख्य मार्ग में निकाले गए पायलट के रोड शो में हिस्सा लिया। इसके बाद उन्हें होटल के कमरे में उड़न दस्ते के पहुंचने की जानकारी मिली। यादव भी होटल पहुंच गए लेकिन उनकी छापामार टीम से बात नहीं हो सकी।
तलाशी के दौरान मेन गेट बंद करने के कारण वहां चल रहे एक समारोह में पहुंचे लोगों को बाहर निकलने में परेशानी हुई। जो लोग बाहर थे उन्हें  भीतर नहीं जाने दिया जा रहा था और जो भीतर थे उनको भी निकलने नहीं दिया जा रहा था। इसके चलते गेट पर तैनात जवानों के साथ उनकी  तीखी बहस भी हुई। विवाद बढ़ते देख निर्वाचन की टीम वहां से निकल गई।
यादव ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि डरपोक भाजपा ने मेरे पीछे पूरा प्रशासन लगा रखा है। डराने धमकाने दबाने का हर प्रयास ये कर रहे हैं। प्रशासन इनके सामने नतमस्तक हो चुका है। आधी रात को मासूम जनता के निजी आयोजनों में खलल डाली गई और उन्हें घंटो तक बंदी बनाकर रखा गया। बंदूक की आड़ में दहशत फैलाना जैसी ओछी हरकतें ये कर रहे हैं। आखिरकार जब जनता ने लताड़ा तो वे भाग खड़े हुए। मेरे पीछे निर्वाचन, पुलिस फोर्स सब लगा दी गई है। मैं यहां बैठक ले रहा था। मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। यादव ने कहा कि दो दिन पहले अज्ञात कांग्रेसियों के नाम से पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है ताकि जिसे चाहे चुनाव के पहले उठा लें। भाजपा को पता चल गया है कि बिलासपुर सीट उसके हाथ से फिसल रही है, इसलिये दिये की आखिरी लौ की तरह वह फड़फड़ा रही है।
चार दिन पहले सकरी में राहुल गांधी के स्वागत के लिए लगाए गए खंभों और डिवाइडर पर लगाए गए बैनर झंडों को भी एक उड़नदस्ता ने जब्त कर लिया था, जिसके बाद प्रत्याशी यादव की उनके साथ झड़प हो गई थी। इसके बाद सकरी थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here