दिलाई मतदाता शपथ, वोटरों का किया सम्मान
बिलासपुर। कोटा ब्लॉक के सुदूर गांव उमरिया दादर में बिरहोर जनजाति ने पारंपरिक लोकनृत्य के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। मांदर की थाप पर सधे कदमों द्वारा किए जा रहे नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने सभी को छत्तीसगढ़ी में मतदाता शपथ दिलाई। उन्होंने वरिष्ठ मतदाता, दिव्यांग मतदाता, नए मतदाता और नववधू बिरहोर वोटरों का सम्मान करते हुए 7 मई को सभी से मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में कलेक्टर ने भी बिरहोर आदिवासियों के साथ मांदर बजाया। उन्होंने मतदाता जागरूकता संदेश के गुब्बारे भी आसमान में छोड़े।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी आर. पी. चौहान, बिरहोर समाज के मसीहा कहलाने वाले पद्मश्री जागेश्वर यादव, बिरहोर समाज प्रमुख आनंद राम बिरहोर, बुधराम बिरहोर, बैगा समाज प्रमुख मिलन सिंह बैगा, राम सिंह बैगा, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी ओम पांडे, जनपद सीईओ युवराज सिन्हा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में 22 पंचायतों से पहुंचे बिरहोर विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों का उत्साह देखते बन रहा था। महिला-पुरूषों द्वारा संयुक्त रूप से किए गए नृत्य ने समा बांध दिया। पंचायत भवन के पास कार्यक्रम स्थल को जनजातीय परिवेश में सजाया गया था। उल्लेखनीय है कि कोटा जनपद पंचायत में बिरहोर जनजाति के 104 परिवार के 336 सदस्य निवासरत हैं।
होटल और रेस्टोरेंट्स में दस प्रतिशत की छूट
मतदान करने वाले लोगों को शहर के चुनिंदा होटल और रेस्टोरेंट्स में 7 मई को मतदान के दिन बिल पर दस प्रतिशत की छूट दी जायेगी। बिलासपुर होटल एवं रेस्टोरेंट संघ ने स्वीप अभियान में हिस्सेदारी निभाते हुए इस आशय का निर्णय लिया है। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर अवनीश शरण से मुलाकात कर इस निर्णय से अवगत कराया। कलेक्टर ने संघ के इस निर्णय की सराहना करते हुए बिल में दस प्रतिशत की छूट के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इससे लोग मतदान के लिए प्रेरित होंगे। लाभ पाने के लिए मतदाताओं को अमिट स्याही लगी उंगली दिखानी होगी। 10 प्रतिशत की छूट केवल उन ग्राहकों को दी जाएगी जो रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाएंगे। निगम आयुक्त अमित कुमार, बिलासपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सनी आजमानी, सचिव प्रतीक उपवेजा, वाइस प्रेसिडेंट अंकित छाबड़ा, अनिल कंजानी सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
घर से मतदान को 98 प्रतिशत सफलता
चुनाव आयोग की घर बैठे मतदान की सुविधा का पंजीकृत 98 फीसदी बुजुर्गों एवं दिव्यांग मतदाताओं ने लाभ उठाया। जिला निर्वाचन कार्यालय से इसका आंकड़ा जारी किया गया है।