रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में हुई चोरी की घटना में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों के बैग से सर्विस पिस्तौल और 24 जिंदा कारतूस चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना रायपुर से बिलासपुर के बीच हुई, जब आरोपी ने सोते हुए जवानों के बैग से सामान चुरा लिया।

जवान गहरी नींद में थे, जगाने की कोशिश की

मंगलवार-बुधवार की रात करीब 3 बजे जब ट्रेन चांपा स्टेशन पर रुकी, तब आईटीबीपी के जवान सो रहे थे। आरोपी ने पहले जवानों को जगाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं जागे, तो उसने उनके पिट्ठू बैग से सामान चुरा लिया। आरोपी ने जवानों को नींद से जगाने की कोशिश की थी ताकि उनकी सतर्कता का पता लगाया जा सके। जवानों के नहीं जागने पर उसने चोरी को अंजाम दिया। चोरी गए सामान में एक सर्विस पिस्तौल, चार मैगजीन, 24 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और 10 हजार रुपये नकद शामिल थे। सुबह 5:50 बजे भाटापारा स्टेशन पर जवानों की नींद खुली, तब उन्हें चोरी का पता चला।

चोरी का शिकार हुए आईटीबीपी जवान सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) योगेंद्र प्रसाद ओझा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, और कांस्टेबल बुद्धदेव मलिक थे। ये जवान रांची की 40वीं बटालियन से हैं और जनरल कोच (डी-2) में यात्रा कर रहे थे।

सर्विस रिवाल्वर व कारतूस बरामद

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी, जिसका नाम मोहम्मद शरीफ है, को बिलासपुर में गिरफ्तार किया। चोरी का सामान, जिसमें सर्विस पिस्तौल और 24 जिंदा कारतूस शामिल हैं, बरामद कर लिया गया। दैनिक भास्कर के अनुसार,

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले

बिलासपुर पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर चांपा से भाटापारा तक के स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। हालांकि, शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध सुराग नहीं मिला था, लेकिन गहन तलाशी के बाद मोहम्मद शरीफ को बिलासपुर में पकड़ा गया। आरोपी का कहना है कि उसे मालूम नहीं था कि बैग में हथियार हैं। उसने नगद और हथियार रख कर बिलासपुर स्टेशन इलाके में तितली चौक के पास फेंक दिया। उसके घर से हथियार बरामद किया गया है।

आईटीबीपी मुख्यालय ने इस घटना को गंभीर लापरवाही मानते हुए तीनों जवानों एएसआई योगेंद्र प्रसाद ओझा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, और कांस्टेबल बुद्धदेव मलिक को निलंबित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here