बिलासपुर। अंबिकापुर से रायपुर जा रही एक बस हाईवा से जा टकराई, जिसमें 15 यात्री घायल हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात करीब 2 बजे की है। अंबिकापुर से रॉयल ट्रेवल्स की बस 30 यात्रियों को लेकर रायपुर के लिए निकली थी। रतनपुर पहुंचने से पहले बीएलटी कॉलेज के पास वह बीच सड़क पर खड़े हाईवा से वह जाकर टकरा गई। टक्कर के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना तुरंत डायल 112 व रतनपुर थाने में दी गई। राहगीरों ने बस में सवार यात्रियों की निजी वाहनों व एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में लाया गया, बाद में कुछ यात्री सिम्स बिलासपुर भी लाए गए हैं। दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।