छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार हिंसा मामले में 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस गिरफ्तारी ने राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है। यादव समाज और कांग्रेस पार्टी ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। समाज ने चेतावनी दी है कि अगर विधायक की जल्द रिहाई नहीं हुई, तो प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस ने भी सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।
झूमा-झटकी के बाद हुई थी गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ की राजनीति में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी ने भारी हलचल पैदा कर दी है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने उन्हें उनके भिलाई स्थित निवास से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी एक सियासी ड्रामे के बीच हुई, जहां पुलिस और विधायक के समर्थकों के बीच जमकर झड़प भी हुई। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में आज उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई, जहां उन्हें 7 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस दौरान, देवेंद्र यादव ने कोर्ट से मांग की कि उन्हें दुर्ग-भिलाई के क्षेत्रीय समाचार पत्र और वकील से नियमित मुलाकात का अधिकार दिया जाए, जिसे न्यायालय ने मंजूर कर लिया।
यादव समाज ने बताया राजनीतिक साजिश
यादव समाज के नेताओं ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया और आरोप लगाया कि जब भी यादव समाज का कोई नेता अपने बलबूते पर राजनीति में आगे बढ़ता है, तो उसे षड्यंत्र रचकर फंसाया जाता है। बिलासपुर युवा यादव समाज के जिलाध्यक्ष अमित यादव ने इस गिरफ्तारी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि देवेंद्र यादव के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं होने के बावजूद उन्हें गंभीर धाराओं में फंसाया गया है। यादव समाज ने चेतावनी दी है कि अगर विधायक की निशर्त रिहाई जल्द नहीं हुई, तो प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदेशव्यापी प्रदर्शन 24 अगस्त को- डॉ. महंंत
इसी के साथ, कांग्रेस पार्टी ने भी देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में बड़े प्रदर्शन की योजना बनाई है, जिसे पहले 21 अगस्त को आयोजित करना था, लेकिन अब 24 अगस्त को किया जाएगा। कांग्रेस ने इसे अन्यायपूर्ण कार्रवाई बताया और कहा कि पार्टी इस अन्याय के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी। विपक्ष के नेता डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में रायपुर स्थित राजीव भवन में कांग्रेस विधायकों की एक बैठक हुई, जिसमें सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की रणनीति तैयार की गई। महंत ने पार्टी विधायकों की बैठक के बाद पत्रकारों को इस बारे में जानकारी दी।