मुख्य बिंदु:

  • उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा लोहारीडीह पहुंचे।
  • मृतक प्रशांत साहू के परिजनों को 10 लाख रुपये का चेक सौंपा।
  • उपमुख्यमंत्री ने न्याय और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
  • पीड़ित परिवारों से मुलाकात, शांति बनाए रखने की अपील।

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव और गृह मंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को कबीरधाम जिले के लोहारीडीह का दौरा किया। उनके साथ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक भावना बोहरा और साहू समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी भी थे। इस दौरान उन्होंने मृतक प्रशांत साहू के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा।

उपमुख्यमंत्री साव ने कहा, “हम मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां आए हैं। घटना की जांच हर पहलू से की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।” उन्होंने गांव के अन्य मृतकों शिव प्रसाद साहू और रघुनाथ साहू के परिवारों से भी मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं।

पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा: साव

उपमुख्यमंत्री साव ने आगजनी में जले घरों का भी निरीक्षण किया और कहा कि राज्य सरकार हरसंभव मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने घटना को दुखद बताया और आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अफवाहों से बचने की अपील

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, “लोहारीडीह की घटना बहुत ही दुखद है। सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है और निर्दोष ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।” उन्होंने ग्रामीणों और लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। प्रशासन ने गांव में सूखा राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण भी शुरू कर दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here