बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा ने जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली में विभिन्न न्यायालयों और अनुभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिकार्ड रूम में रैक की व्यवस्था, पार्किंग विस्तार, और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में नियमित चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति के निर्देश दिए।
मुख्य न्यायाधीश ने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र को हाईजेनिक बनाने और उसके जीर्णोद्धार, रिकार्ड रूम की गली को रिडिजाइन कर लाइब्रेरी रूम के सुधार के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन नए बार रूम, नवनिर्मित लॉयर हॉल और टॉयलेट कॉम्प्लेक्स का अवलोकन किया।
उन्होंने मालखाने में ऐसी संपत्तियों का निराकरण सुनिश्चित करने और केन्द्रीय पंजीयन अनुभाग के लिए उचित काउंटर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। न्यायालय भवन के सभी अनुभागों में जगह की कमी दूर करने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्रकुमार अज़गल्ले, कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट रेशमा बैरागी पटेल, अन्य न्यायाधीश, अधिवक्ता, एसडीएम पार्वती पटेल, और न्यायालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।