रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को बेमेतरा के नयापारा में तुषार साहू की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। उन्होंने तुषार को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी उनके साथ हैं और इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखना जरूरी है।

मुख्यमंत्री साय ने तुषार साहू को एक होनहार युवा के रूप में याद किया, जो समाज सेवा में सक्रिय थे। उन्होंने कहा कि तुषार हमेशा समर्पण और सेवा भाव से काम करते थे और उनकी कमी सभी को खलेगी। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की।

श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय नेताओं, गणमान्य नागरिकों और तुषार साहू के करीबी सहयोगियों ने भी उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि तुषार साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव के भांजे थे। 4 अगस्त को उनकी मृत्यु कवर्धा जिले के रानीदहरा जलप्रपात में नहाते समय डूबने से हो गई थी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here