रायपुर सुशासन तिहार के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के झुरानदी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई, सिद्धबाबा सिंचाई जलाशय परियोजना का निरीक्षण किया, मानपुर में समाधान शिविर में भाग लिया और प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित एक बुजुर्ग महिला से आत्मीय मुलाकात की। उनका यह जनसंपर्क अभियान केवल योजनाओं की समीक्षा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने धरातल पर पहुंचकर ग्रामीणों के मन की बात भी सुनी और उनकी जरूरतों के अनुरूप कई बड़ी घोषणाएं कीं।

झुरानदी में बिना पूर्व सूचना पहुंचे मुख्यमंत्री, चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर आज अचानक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के झुरानदी गांव में उतरा। इस अप्रत्याशित आगमन से ग्रामीणों में हर्ष और आश्चर्य का माहौल बन गया। बरगद पेड़ की छांव में उन्होंने चौपाल लगाई और ग्रामीणों से आत्मीय संवाद किया। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि सरकार गांव, गरीब और किसान के लिए प्रतिबद्ध है और शासन की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।

झुरानदी को स्कूल भवन, सीसी सड़क और पुलों की सौगात

मुख्यमंत्री ने झुरानदी में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही गांव में सीसी सड़क के लिए 20 लाख रुपये और दो उच्चस्तरीय पुलों के निर्माण की भी घोषणा की गई:

  • गंडई-कृतबाधा मार्ग पर पुल के लिए ₹2.54 करोड़
  • गंडई-कर्रानाला-लिमो मार्ग पर पुल के लिए ₹2.52 करोड़

इसके अतिरिक्त भोरमपुर ग्राम पंचायत में नया पंचायत भवन भी स्वीकृत किया गया। इन घोषणाओं के माध्यम से उन्होंने झुरानदी को 5 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाएं दीं।

छत्तीसगढ़ी में बातचीत से भावनात्मक जुड़ाव

मुख्यमंत्री साय ने चौपाल में छत्तीसगढ़ी भाषा में बातचीत की शुरुआत की, जिससे ग्रामीणों के साथ उनका भावनात्मक जुड़ाव और मजबूत हुआ। बुजुर्गों ने कहा कि पहली बार प्रदेश का मुख्यमंत्री सीधे उनके गांव आया है। युवाओं ने भी उनकी सादगी और जमीनी जुड़ाव की सराहना की।

उन्होंने सुशासन तिहार की जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत को जानने का माध्यम है। इसी क्रम में वे गांव-गांव पहुंचकर आमजन से प्रत्यक्ष संवाद कर रहे हैं।

झुरानदी गांव की विकास तस्वीर

झुरानदी गांव की जनसंख्या 1935 है, जिसमें लोधी और वर्मा समाज की बहुलता है। गांव में बिजली, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था है।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 217 आवासों में से 180 पूर्ण हो चुके हैं
  • महतारी वंदन योजना से 616 महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं
  • जल जीवन मिशन से जल आपूर्ति हो रही है
  • गांव की 17 महिला स्वसहायता समूह आजीविका गतिविधियों में संलग्न हैं

सिद्धबाबा जलाशय बनेगा सिंचाई और रोजगार का मजबूत आधार

मुख्यमंत्री साय ने गभरा गांव के समीप बन रहे ₹220 करोड़ की लागत वाले सिद्धबाबा सिंचाई जलाशय का निरीक्षण किया। इस जलाशय से 34 गांवों के लगभग 4,500 किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी।

  • खरीफ में 1840 हेक्टेयर और
  • रबी में 1380 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी

उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यह जलाशय न केवल कृषि, बल्कि मत्स्यपालन और भूजल स्तर सुधार में भी सहायक होगा।

जिन गांवों को मिलेगा लाभ

यह परियोजना खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बेमेतरा और दुर्ग जिले के 34 गांवों को लाभान्वित करेगी। इसके तहत:

  • डुबान क्षेत्र के किसान 120 हेक्टेयर भूमि पर सब्जी और रबी फसलें उगा सकेंगे
  • सालाना 498 क्विंटल मत्स्य उत्पादन की संभावना
  • 23 छोटे जलाशयों को जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी

मां के स्नेहिल आशीर्वाद से भावुक हुए मुख्यमंत्री

बीजापुर के नक्सल प्रभावित ग्राम उसूर की 62 वर्षीय शम्मी दुर्गम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिलने पर मुख्यमंत्री ने स्वयं चाबी सौंपी। यह क्षण उनके लिए बेहद भावुक था।

शम्मी दुर्गम ने मुख्यमंत्री के गाल को स्नेह से छूते हुए कहा—”अब मेरे बच्चों के सिर पर सुरक्षित छत है। यह सिर्फ मकान नहीं, मेरे जीवन का सम्मान है।” उन्होंने बताया कि पति की मृत्यु के बाद उन्होंने अकेले दो बच्चों को पाला और अब यह घर उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

सीतागांव में हायर सेकेंडरी स्कूल उन्नयन की घोषणा

मुख्यमंत्री साय मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक के सीतागांव पहुंचे और वहां आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों की समस्याओं और सुझावों को सुना।

इस अवसर पर उन्होंने अनेक स्कूलों के हायर सेकेंडरी में उन्नयन, भवन मरम्मत, आंगनबाड़ी केंद्र, पेयजल योजनाओं, स्टॉप डैम, सीसी सड़क, पुल-पुलियों के निर्माण की घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक पहुंचे, इसके लिए प्रशासनिक अमले को जवाबदेह बनाया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here