रायपुर। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के नेतृत्व परिवर्तन के प्रबल आसार हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जगह टी एस सिंह देव नए सीएम बन सकते हैं। शनिवार को दिल्ली से रायपुर पहुंचे सिंह देव ने कहा, ‘मैं दिल्ली में रुका हुआ था। पूरे मन से हाईकमान से चर्चा करके उनकी राय और मंशा जानी। पूरी बात हाईकमान से हो गई है। अंतिम निर्णय हाईकमान के पास सुरक्षित है।
Have met & discussed everything with High Command. Whatever decision will be taken by them, we will accept it: Chhattisgarh Health Minister TS Singh Deo upon arrival in Raipur after his visit to Delhi pic.twitter.com/Ate8Jenj7u
— ANI (@ANI) August 28, 2021
सिंह देव ने आगे कहा, ‘कुछ बातें रहती हैं जिनमें उलझनें रहती हैं, उनमें समय लगता है। हाईकमान जो निर्णय लेगा वह हमें स्वीकार्य है।’ छग के मंत्री सिंह देव ने बताया कि मैंने कल कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से चर्चा की। मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राहुल गांधी के साथ मुलाकात के वक्त मौजूद नहीं था।