बिलासपुर। एसईसीएल के बांकीमोगरा वर्कशाप में कबाड़ चोरी करने घुसे करीब एक दर्जन हमलावरों ने सुरक्षा में तैनात कर्मियों पर गुलेल, डंडे व पत्थरों से हमला कर दिया। इससे पांच कर्मचारी घायल हो गए हैं, जिनमें एक को अपने एक आंख की रोशनी भी खोनी पड़ी है।
एसईसीएल मुख्यालय की ओर से जानकारी दी गई है कि गुरुवार शाम 6.15 बजे बलगी स्थित वर्कशॉप के स्टोर में चोरों ने धावा बोला। इनकी संख्या 15 से 20 थी। कर्मचारियों ने ललकारा तो चोरों ने हमला कर दिया और भाग खड़े हुए। एसईसीएल के जिन कर्मियों को हमले से चोट लगी है उनमें हरनाम, रोहित कुमार, केशव प्रसाद, मोहन लाल और गणपत लाल शामिल हैं। इन्हें चेहरे, पैर, पीठ आदि में चोट आई है। इनमें से फिटर हरनाम की आंख में गंभीर चोट होने के कारण उसे अपोलो अस्पताल रेफर किया गया है। शेष को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।