पहले से दर्ज ऐसे ही मामले काट रही थी फरारी, अब जेल दाखिल
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। सीआईएसएफ के जवान से लाखों की ठगी के आरोप में महिला आरोपी सरोज को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी महिला पहले भी ठगी के मामलों में शामिल रही है और एक अन्य ठगी के मामले में वर्तमान में फरार थी। इस बार महिला ने खुद को टीटीई (ट्रेन टिकट एग्जामिनर) बताकर रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की।
जवान से हुई ठगी का खुलासा
यह मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पतगंवा निवासी सीआईएसएफ जवान बलराम सिंह राठौर की शिकायत से सामने आया। दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन में जीडी आरक्षक के पद पर पदस्थ जवान ने शिकायत की कि अप्रैल 2020 में उसकी मुलाकात आरोपी महिला से हुई थी। महिला ने खुद को टीटीई बताया और धीरे-धीरे बलराम का विश्वास जीत लिया। इसके बाद उसने बलराम की बहन तोषवती राठौर और चाची सरोज राठौर को रेलवे में नौकरी दिलाने के बहाने अलग-अलग किस्तों में कुल 2,50,000 रुपये की ठगी की।
पैसे वापस मांगे तो धमकियां
जब बलराम ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी महिला ने उसे उल्टा फंसाने की धमकी देना शुरू कर दी और और पैसों की मांग करने लगी। इस पर बलराम और उसके परिवार को महिला की नीयत पर संदेह हुआ, और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। जांच के दौरान पता चला कि महिला पहले भी रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामलों में शामिल रही है। उसके खिलाफ 2017 में पेंड्रा थाने में दो ठगी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने महिला को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।