जांजगीर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले की हसौद पुलिस ने बुधवार को 30 किलो गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब्त गांजा की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है।आरोपी आर्यन कमल चंद्रपुर ने बाइक में बिलासपुर जिले के रतनपुर से गांजा लेकर जा रहा था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी की मगर आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला, जिसे काफी दूर पीछा कर पकड़ा गया।आरोपी बिलासपुर जिले के रतनपुर का निवासी बताया जा रहा है, जो उड़ीसा से गांजा लाकर खपाने की संभावना है।इस मामले में अभी पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here