बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बुधवार को न्यायिक सेवा के अधिकारियों के बीच बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। आदेश के अनुसार, उच्च न्यायिक सेवा के सदस्य और वर्तमान में विधि एवं विधायी कार्य विभाग, रायपुर में प्रमुख सचिव के पद पर पदस्थ रजनीश श्रीवास्तव को हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है। वे पदभार ग्रहण करने की तिथि से कार्यभार संभालेंगे।

वहीं, वर्तमान रजिस्ट्रार जनरल मनीष कुमार ठाकुर को अब हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार (विजिलेंस) के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मंसूर अहमद, जो पहले रजिस्ट्रार (विजिलेंस एवं आई एंड ई) के पद पर थे, उन्हें अब केवल रजिस्ट्रार (आई एंड ई) अर्थात् Inspection and Enquiry (निरीक्षण एवं जांच) का कार्यभार सौंपा गया है।

इन नियुक्तियों का आदेश मुख्य न्यायाधीश के अनुमोदन से जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here