रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर विभिन्न विभागों में 3737 पदों की भर्ती का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक आठ विभागों में इन पदों की भर्ती के लिए वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी विभाग तेजी से काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री साय की मंशा है कि यह भर्ती प्रक्रिया निरंतर जारी रहे, जिससे प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सकें।

स्वीकृति मिलने के बाद स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, ग्रामीण आजीविका मिशन, गृह, विधि, आदिम जाति कल्याण और वन एवं पर्यावरण विभागों में भर्ती प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।

मुख्यमंत्री साय लगातार प्रदेश के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के नए अवसर देने के लिए प्रयासरत हैं। उनकी पहल पर पुलिस विभाग सहित अन्य सरकारी भर्तियों में अधिकतम आयु सीमा में पाँच वर्ष की छूट भी दी गई है, जिससे अधिक संख्या में युवा सरकारी नौकरियों के लिए पात्र हो सकें।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में उप अभियंता के 181 पदों, गृह विभाग में 1,069 पदों, स्वास्थ्य विभाग में 1201 पदों, विधानसभा में सहायक मार्शल, आदिम जाति कल्याण विभाग में 300 छात्रावास अधीक्षक, वन विभाग में 66 वन रक्षक, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 237 पदों, विधि विभाग में 362 पदों और कृषि विभाग में 321 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here