बिलासपुर। जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा रेवाड़ी और कोसली विधानसभा क्षेत्रों का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। श्रीवास वर्तमान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक और उत्तर प्रदेश एवं गुजरात कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हैं।

श्रीवास इससे पहले भी बिहार, असम, गुजरात और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचार-प्रसार की कमान संभाल चुके हैं। चुनावी रणनीति और प्रचार में उनकी कुशलता के कारण उन्हें लगातार बड़ी जिम्मेदारियाँ मिलती रही हैं। हाल ही में वे एक बार हरियाणा का दौरा कर चुके हैं और अब दोबारा अपने सहयोगियों के साथ चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा रवाना होने वाले हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here