रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है। अवैध रेत खनन, अवैध शराब बिक्री समेत कई अहम मुद्दों पर सदन में वार-पलटवार देखने को मिल सकता है। सत्र के अंतिम दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने 23 ध्यानाकर्षण लगाए हैं। सत्र के अंतिम दिन 11 विधेयकों को चर्चा के बाद पारित किया जा सकता है। कृषि, महिला बाल विकास विभाग और राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर प्रश्नकाल में जवाब मांगा गया है।
वहीं आज सीएम भूपेश बघेल सदन में शासकीय संकल्प पेश करेंगे । केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग करेंगे। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल प्रधानमंत्री को पहले ही पत्रलिख चुके हैं। वहीं कई अहम मुद्दों पर चर्चा के दौरान सदन में हंगामे के भी आसार हैं।