रायपुर। बिलासपुर लोकसभा सीट के नवनिर्वाचित सांसद ने आज लोकसभा में पद और गोपनीयता की शपथ ली। छत्तीसगढ़  के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ ग्रहण का वीडियो पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर बधाई दी।

वहीं रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी ‘एक्स’ पर संसद टीवी की क्लिपिंग साझा करते हुए अपने शपथ लेने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि रायपुर लोकसभा सांसद के रूप में नई पारी का शुभारंभ। आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरूं और मां भारती की सेवा करता रहूं, यही मेरा ध्येय है।

 छत्तीसगढ़ के कृषि विकास, कृषक कल्याण व आदिवासी विकास मंत्री रामविचार नेताम ने एक्स पर लिखा है कि संसद में आपकी भूमिका छत्तीसगढ़ और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी। छत्तीसगढ़ियों की आवाज अब और मजबूत होगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सभी 10 पार्टी सांसदों को शपथ ग्रहण की बधाई देते हुए एक्स पर लिखा है कि हमें पूर्व विश्वास है कि आप छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज को सदन में प्रमुखता से उठाएंगे।
छत्तीसगढ़ के अन्य सांसदों भोजराज नाग, महेश कश्यप, रुप कुमारी चौधरी, विजय बघेल व अन्य सांसदों ने भी आज शपथ ले ली है।
शपथ ग्रहण का कार्यक्रम लोकसभा में दो दिन तक चलेगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here