प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के लिए 16 अगस्त को मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी में छत्तीसगढ़ के पेंड्रा निवासी संस्कार मिश्रा को हरियाणा स्टीलर्स ने 9 लाख रुपए में खरीदा है। यह पहली बार है जब प्रदेश के किसी कबड्डी खिलाड़ी को इतनी बड़ी रकम पर खरीदा गया है।
बिलासपुर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जीवन मिश्रा ने बताया कि इस सीजन के लिए छत्तीसगढ़ से चार खिलाड़ियों के नाम भेजे गए थे, जिनमें बिलासपुर से संस्कार मिश्रा, अजय मरावी, मनीष यादव और कोरबा से सुरेंद्र कंवर शामिल थे। इनमें से केवल संस्कार =नीलामी में जगह बना सका। हरियाणा स्टीलर्स ने उन्हें न्यू यंग प्लेयर ऑलराउंडर के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया। संस्कार की बेस प्राइस 7 लाख रुपए रखी गई थी, लेकिन बैंगलुरु बुल्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच हुई बोली के बाद उन्हें 9 लाख रुपए में हरियाणा स्टीलर्स ने अपने साथ जोड़ा।
संस्कार मिश्रा, जो कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा में प्रशिक्षित हुए हैं, का नाम अब प्रदेश के उन खिलाड़ियों में शामिल हो गया है जिन्होंने प्रो कबड्डी लीग में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले, 2014 में हितेश पटेल को बंगाल वॉरियर्स ने 3 लाख रुपए में और 2022 में दुर्गेश नेताम को यूपी योद्धा ने 8 लाख 78 हजार रुपए में खरीदा था।
संस्कार का जन्म 6 जून 2001 को पेंड्रा में हुआ। उनके पिता नवीन मिश्रा पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर हैं और माता सरिता मिश्रा गृहिणी हैं। संस्कार ने बताया कि उनकी लंबाई 6 फीट 4 इंच है और उन्होंने 12 साल की उम्र से ट्रिपल जंप का अभ्यास करना शुरू किया। दसवीं कक्षा के बाद उन्होंने शौकिया तौर पर कबड्डी खेलना शुरू किया।
स्कूल गेम्स के दौरान बिलासपुर में कबड्डी कोच हेमंत यादव ने उन्हें अपनी एकेडमी में प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव दिया, जिसे उनके परिवार ने स्वीकार किया। इसके बाद संस्कार ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में रमन यूनिवर्सिटी को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया और 2023 युवा कबड्डी सीरीज में छत्तीसगढ़ की चंबल चैलेंजर्स टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।