बिलासपुर। पांच साल से फरार चल रहे शराब लूट के मामले में बिलासपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उत्तरप्रदेश से 48 वर्षीय जाकिर खान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। इसके साथ ही अब तक इस मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पुराना मामला, बड़ी लूट

घटना 13 नवंबर 2019 की है, जब वेलकम डिस्टलरी छेरकाबांधा, बिलासपुर से देशी शराब की 871 पेटियां, जिसकी कुल कीमत ₹4.5 करोड़ आंकी गई थी, एक ट्रक सहित लूट ली गई थी। आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मारपीट की और शराब से भरी ट्रक को लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

फरार आरोपियों की तलाश की जा रही

पुलिस अधीक्षक सिंह ने 173(8) के प्रकरणों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना कोटा द्वारा फरार आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इसी दौरान जाकिर खान को यूपी के हमीरपुर जिले के परछा गांव से गिरफ्तार किया गया।

सात पहले ही गिरफ्तार हो चुके

इससे पहले, इस लूटकांड में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें सनी उर्फ भूपेंद्र मानिकपुरी, महेश कुमार घृतलहरे, प्रीत कुमार, भागीरथी उर्फ संजू घृतलहरे, अजय तिवारी, उमेश अग्रवाल और सूरज कोल शामिल हैं। जाकिर खान के साथ ही इस मामले में कुल आठ आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।

पुलिस टीम की भूमिका

इस गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक हेमंत पाटले, प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह और आरक्षक सरफराज खान की विशेष भूमिका रही।

पुलिस की अगली योजना

पुलिस अधीक्षक सिंह ने अन्य पुराने मामलों में भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जाकिर खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब अन्य मामलों में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने की योजना बना रही है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here