गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के अंडी गांव में एक अंतिम यात्रा को लेकर ऐसा विवाद खड़ा हो गया कि ग्रामीणों ने निजी ज़मीन के मालिक की पिटाई कर दी और रास्ते में बनी 6 फीट ऊंची दीवार को तोड़ दिया। इस दौरान मृतक का शव करीब 4 घंटे तक ज़मीन पर पड़ा रहा, जबकि दोनों पक्षों के बीच तनाव बना रहा।
शव यात्रा का रोका रास्ता
पेंड्रा थाना क्षेत्र के अंडी गांव में यह घटना तब हुई जब दीपक गुप्ता के निधन के बाद उनके परिवारजन अंतिम यात्रा के लिए श्मशान जा रहे थे। रास्ते में पड़ने वाली ज़मीन के मालिक, पुरी परिवार, ने अपनी निजी ज़मीन से शव यात्रा को गुजरने से रोक दिया। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया।
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
जैसे ही मृतक के परिवार की महिलाओं को शव यात्रा के रुकने की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचीं और शव को श्मशान ले जाने की मांग करने लगीं। लेकिन ज़मीन के मालिक ने अपनी ज़मीन से रास्ता देने से साफ इनकार कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
दीवार तोड़कर बनाया रास्ता
लगभग 4 घंटे तक शव वहीं पड़ा रहा, जबकि विवाद के कारण तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने भी हस्तक्षेप करते हुए ज़मीन के मालिक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी पुश्तैनी ज़मीन से रास्ता न देने की जिद पर अड़ा रहा। आखिरकार, शव लेकर चल रहे परिवार ने दीवार का 6 फीट हिस्सा तोड़ दिया और शव को श्मशान ले गए। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए ज़मीन मालिक को हिरासत में ले लिया।
समाधान की तलाश
गांव के सरपंच ने कहा कि वे पुरी परिवार को दूसरी ज़मीन देने के लिए तैयार हैं, लेकिन पुरी परिवार अपनी पुश्तैनी ज़मीन छोड़ने को तैयार नहीं है, जो इस विवाद की जड़ है। पुलिस और प्रशासन अब इस मामले का स्थायी समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।