रायपुर। कोण्डागांव जिले के मर्दापाल क्षेत्र के ग्राम राणापाल में 41वीं आईटीबीपी बटालियन के कैंप में रक्षाबंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन में राणापाल की महिलाओं ने सुरक्षा बलों के जवानों को राखी बांधकर उन्हें अपना स्नेह और सम्मान प्रकट किया। माओवाद प्रभावित इस क्षेत्र में तैनात जवानों के लिए यह पर्व खास बन गया, जहां उन्होंने भाई-बहन के रिश्ते के साथ-साथ अपनेपन का अनूठा अनुभव किया।

कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने सुरक्षा बलों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और उन्हें परिवार का हिस्सा मानते हुए राखी बांधी। इस आयोजन से जवानों को अपने परिवार से दूर होने का दर्द कुछ कम हुआ और उन्होंने राणापाल की महिलाओं के माध्यम से परिवार का स्नेह और अपनापन महसूस किया। कोण्डागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने भी इस आयोजन में भाग लिया। महिलाओं ने उन्हें भी राखी बांधी, जिससे भाई-बहन के रिश्ते की मिठास और प्रेम की भावना झलकी।

कलेक्टर दुदावत ने कहा, “रक्षाबंधन का पर्व हमें रक्षा का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है। हमारे जवान दिन-रात निष्ठा के साथ क्षेत्र की सुरक्षा में लगे हुए हैं। उनका समर्पण और साहस अनुकरणीय है।”

पुलिस अधीक्षक कुमार ने भी जवानों के प्रति अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे जवान जिले की सुरक्षा में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं। वे अपने घर से हजारों किलोमीटर दूर हैं, और हम उन्हें उनके परिवार से तो नहीं मिला सकते, लेकिन राणापाल की दीदियों ने उन्हें राखी बांधकर जो स्नेह दिया, वह अमूल्य है।”

महतारी योजना की लाभार्थियों ने जताया सीएम के प्रति आभार

महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार प्रकट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना भाई समान मानते हुए कहा कि उनकी योजनाओं ने उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त किया है। बड़ेकुरूसनार गांव की निवासी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रुखमणि नाग ने भावुक होते हुए कहा, “मेरा कोई सगा भाई नहीं है, लेकिन इन वीर जवानों को राखी बांधते हुए मुझे महसूस हो रहा है कि अब मेरे पास कई भाई हैं।”

इसी प्रकार, महतारी वंदन योजना की लाभार्थी इंदु बघेल ने कहा, “विष्णु भैया हमें महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने पैसे देते हैं, जिससे हमें अपने पति से पैसे मांगने की जरूरत नहीं पड़ती।”

Tags:

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here