बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने और बिलासपुर जिलाध्यक्ष प्रथमेश ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर शराब दुकानें खोलने पर नाराजगी जाहिर की है और उन्हें शराबबंदी के वादे की याद दिलाई है।

आम आदमी पार्टी बिलासपुर शराबबंदी के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखो अभियान भी शुरू करने जा रही है। आम आदमी पार्टी बिलासपुर जिला के सदस्य प्रदेश के सभी गरीब परिवारों की महिलाओं, बच्चों और बूढ़े मां बाप की तरफ से जिनके घर के पुरुष शराब का सेवन करते हैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं कि इन लोगों को भूखों मारने वाला आदेश वापस ले लीजिए। ऐसी मुश्किल घड़ी में जब कोई रोजगार नहीं है, आय हो नहीं रही है, आपकी सरकार द्वारा शराब दुकान खोलने से घर की बची खुची जमा पूंजी है वो शराब में चली जाएगी। घर की महिलाएं जो रोजी मजदूरी और बड़े घरों में घरेलू काम करके घर चलाती थीं, वह भी अभी बन्द है और शुरू होने पर भी मात्र उसी का सहारा रहेगा। इस संकट में कोई ठेकेदार, फैक्ट्री मालिक, दानदाता जैसे लोग कुछ नगद सहायता कर रहे हैं वो सब शराब में चला जाएगा। सरकार की तरफ से जो थोड़ी बहुत सहायता बैंक खातों में आ रही है उसे भी शराब के लती शराब में उड़ा देंगे। परिवार के कमजोर लोगों के खाने पानी की जरूरत का पैसा शराब में चला जाएगा तो ये लोग भूखे मर जाएंगे।

आप पार्टी ने मुख्यमंत्री को शराबबंदी के वादे की याद दिलाते हुए मांग की है कि प्रदेश में संपूर्ण शराबबंदी लागू करें।

पत्र प्रेषित करने वालों में पार्टी के जिला सचिव विनय जायसवाल, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, मीडिया प्रभारी इरफान सिद्दिकी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनुभा शर्मा, सुनंदा वर्मा, रेखा भंडारी, राकेश रायकेश, जयप्रकाश गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, अनिलेश मिश्रा, फेकूराम तथा भागवत साहू शामिल हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here