बिलासपुर। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो से टिप मिलने के बाद पुलिस ने एक युवक को बच्चों और महिलाओं के पॉर्न वीडियो अपलोड और शेयर करने के मामले में गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक प्रमाण पर जेल भेज दिया है।
एनसीआरबी नई दिल्ली देश भर में बच्चों और महिलाओं के अश्लील वीडियो अपलोड और शेयर करने के अपराध पर ऑनलाइन सख्त निगरानी करती है। बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली कि रामतला गांव के अमित कुमार अघरिया ने अपने मोबाइल हैंडसेट पर बच्चों और महिलाओं के अश्लील वीडियो अपलोड किए हैं और फेसबुक के माध्यम से अन्य व्यक्तियों को शेयर किया है। कोनी पुलिस ने 67 (बी) आईटी एक्ट और पोक्सो एक्ट की धारा 14 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया। आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने अपील की है कि किसी भी पोर्न साइट पर जाकर महिलाओं और बच्चों से संबंधित कोई भी अश्लील वीडियो ना देखे ना ही किसी को शेयर करें। यह एक गंभीर अपराध है।