बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नवनियुक्त अतिरिक्त न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने उन्हें दोपहर 2.15 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
रजिस्ट्रार जनरल के पद पर कार्यरत रहे उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारी जस्टिस वर्मा की नियुक्ति की अधिसूचना केंद्र के कानून मंत्रालय ने 22 जनवरी को जारी की थी। उनके नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 4 जनवरी को राष्ट्रपति से की थी। हाईकोर्ट में जजों की संख्या अब 16 हो गई है। यहां जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 22 है।