रायपुर। अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिला राममय हो गया। इस मौके पर राम वन गमन परिपथ में शामिल लव कुश की जन्म स्थली तुरतुरिया धाम शाम होते ही 10 हजार दीपों से जगमग हो गया।
वन विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित किए गए इस विशेष दीपोत्सव में शाम होते ही दीप जलाने के लिए आसपास के ग्रामीण एवं श्रध्दालुओं बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। वाल्मिकी आश्रम से लेकर बालमदेही नदी एवं मातागढ़ तक दीपक जलाए गए। इसके साथ ही प्रवेश द्वार, आईसीटी सेंटर, पार्किंग स्थल, गार्डन एवं अन्य स्थलों में दीपक सहित रंगबिरंगी लाईटों से पूरे स्थल को रोशनी से सजाया गया। इस मौके पर लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कई ग्रामीणों ने तो घर से ही दीपक सजाकर आये।
दीपोत्सव पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कला जत्था के माध्यम से राम के आदर्शों पर आधारित प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, बारनवापारा अभ्यारण्य अधीक्षक, वन विभाग एसडीओ, जनपद पंचायत सीईओ, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here