कहा-अनपढ़, भ्रष्ट, अहंकारी प्रधानमंत्री ने देश को अंग्रेजों से भी ज्यादा बर्बाद कर दिया
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बिलासपुर में रैली कर छत्तीसगढ़ से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देशभर में छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता है। 23 साल में कांग्रेस भाजपा को जब-जब मौका मिला, दोनों ने राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया। आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर देख लो आप बीजेपी को भी भूल जाएंगे और कांग्रेस को भी। फिर हमेशा के लिए आम आदमी पार्टी के साथ रहेंगे।

साइंस कॉलेज मैदान में हुई चुनावी रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे थे। केजरीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कि 23 साल पहले सन् 2000 में जब मध्य प्रदेश से अलग कर छत्तीसगढ़ को बनाया गया तो लोगों को बहुत उम्मीद थी कि छत्तीसगढ़ का विकास होगा, क्योंकि भगवान ने राज्य को देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है यहां जंगल है खेती है कोयला है मिनरल्स लेकिन एक कमी कर दी की कोई ईमानदार नेता छत्तीसगढ़ को नहीं दिया। 23 सालों में दोनों ही पार्टियों ने राज्य को लूटने का काम किया। नेताओं ने ईमानदारी से काम किया होता तो राज्य में चारों तरफ खुशहाली होती। आज आम आदमी पार्टी की सभा में एक भी आदमी नहीं आता। आप इसलिए आए हैं क्योंकि आप कांग्रेस और बीजेपी दोनों से नाराज हैं।

केजरीवाल ने कहा कि आज देश भर में छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता है। पहले दिल्ली का भी यही हाल था, मगर जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है शानदार स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल के नाम से दिल्ली जानी जाती है। छत्तीसगढ़ में 7 8 घंटे बिजली कटौती होती है। यहीं पैदा होती है, फिर भी महंगी है। हम दिल्ली में 24 घंटे बिजली देते हैं। पंजाब में भी एक साल के भीतर ही 24 घंटे बिजली देना मान की सरकार ने शुरू कर दिया। क्या कांग्रेस भाजपा के लोग 20 साल में छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं कर सकते थे?
