कहा-अनपढ़, भ्रष्ट, अहंकारी प्रधानमंत्री ने देश को अंग्रेजों से भी ज्यादा बर्बाद कर दिया
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बिलासपुर में रैली कर छत्तीसगढ़ से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देशभर में छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता है। 23 साल में कांग्रेस भाजपा को जब-जब मौका मिला, दोनों ने राज्य को सिर्फ लूटने का काम किया। आम आदमी पार्टी को एक मौका देकर देख लो आप बीजेपी को भी भूल जाएंगे और कांग्रेस को भी। फिर हमेशा के लिए आम आदमी पार्टी के साथ रहेंगे।
साइंस कॉलेज मैदान में हुई चुनावी रैली में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पहुंचे थे। केजरीवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कि 23 साल पहले सन् 2000 में जब मध्य प्रदेश से अलग कर छत्तीसगढ़ को बनाया गया तो लोगों को बहुत उम्मीद थी कि छत्तीसगढ़ का विकास होगा, क्योंकि भगवान ने राज्य को देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है यहां जंगल है खेती है कोयला है मिनरल्स लेकिन एक कमी कर दी की कोई ईमानदार नेता छत्तीसगढ़ को नहीं दिया। 23 सालों में दोनों ही पार्टियों ने राज्य को लूटने का काम किया। नेताओं ने ईमानदारी से काम किया होता तो राज्य में चारों तरफ खुशहाली होती। आज आम आदमी पार्टी की सभा में एक भी आदमी नहीं आता। आप इसलिए आए हैं क्योंकि आप कांग्रेस और बीजेपी दोनों से नाराज हैं।
केजरीवाल ने कहा कि आज देश भर में छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता है। पहले दिल्ली का भी यही हाल था, मगर जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है शानदार स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल के नाम से दिल्ली जानी जाती है। छत्तीसगढ़ में 7 8 घंटे बिजली कटौती होती है। यहीं पैदा होती है, फिर भी महंगी है। हम दिल्ली में 24 घंटे बिजली देते हैं। पंजाब में भी एक साल के भीतर ही 24 घंटे बिजली देना मान की सरकार ने शुरू कर दिया। क्या कांग्रेस भाजपा के लोग 20 साल में छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं कर सकते थे?
केजरीवाल ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब मैं गरीब लोगों को फ्री सेवाएं देता हूं तो उनकी आंखें लाल हो जाती है और कहते हैं कि मैं रेवड़ी बांट रहा हूं। हमारी रेवड़ी तो गरीबों को बांटी जा रही है। हम जनता से टैक्स लेते हैं और उसे वापस लौटा देते हैं। हमने दिल्ली में 6 तरह की रेवड़ी बाटी है। सबको 24 घंटे फ्री बिजली, शानदार सरकारी स्कूल, जिसमें अमीरों और गरीबों के बच्चे एक साथ पढ़ते हैं। जिस स्कूल में जज और आईएएस अफसरों के बेटे पढ़ते हैं उसी स्कूल में रिक्शेवाला का बेटा पढ़ता है। गरीबों के लिए स्कूल खुलवाने वाले मंत्री सिसोदिया को जेल भिजवा दिया। दिल्ली में सबके लिए अच्छे इलाज का इंतजाम कर दिया है। स्वास्थ्य सेवा सभी तरह से फ्री। टेस्ट मुफ्त और लाखों रुपए का भी खर्च हो तो वह इलाज भी मुफ्त। सरकारी हो या प्राइवेट सभी बसों में महिलाओं की मुफ्त यात्रा, पांचवी रेवड़ी हर बुजुर्ग को फ्री में तीर्थ यात्रा और छठवीं युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम। हमारी रेवड़ी प्रधानमंत्री के दोस्तों को नहीं बंटती, जो बैंकों का पैसा लूट लेते हैं और अपना घर भर लेते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केजरीवाल ने फिर अनपढ़, भ्रष्ट और अहंकारी बताया। उन्होंने मोदी की राजनीतिक यात्रा से मिलती-जुलती एक कहानी सुनाई कि गरीबी के कारण किस तरह स्कूल छूटने के बाद स्टेशन पर उसने चाय बेची और भाषण अच्छा देने के चलते प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गए। जब लोगों ने अनपढ़ कहना शुरू किया तो एमए की फर्जी डिग्री बनवा ली। नोटबंदी कर देश का बेड़ा गर्क कर दिया। मनमाना टैक्स बढ़ाकर महंगाई आसमान पर पहुंचा दी। अंग्रेज अत्याचार करते थे। उन्होंने भी कभी खाने पीने की चीजों पर टैक्स नहीं लगाया। आजादी के 75 साल में कभी भी दूध और खाने पीने की चीजों पर टैक्स नहीं लगा। एक लीटर पेट्रोल पर 45 रुपए टैक्स लग रहा है। टैक्स ऐसे ही नहीं लग रहा है। इन्होंने 11 लाख करोड़ रूपया अपने दोस्तों के माफ कर दिए हैं। बैंकों का कर्ज नहीं पटाने के कारण जिन को जेल भेजना चाहिए उनका कर्जा माफ करते हैं। इन 9 सालों में हमारा महान देश 20 साल पीछे चला गया है। जब महामारी से निपट नहीं पाते हैं तो लोगों को ताली और ताली बजाने बोलते हैं। इनके दोस्तों ने बैंक लूटा है। चारों तरफ हाहाकार है। इनके दोस्त बलात्कार लूटमार में लगे हैं। पहलवान खिलाड़ियों को भी यह नहीं छोड़ते। कहानी के जरिए केजरीवाल ने कहा कि इस देश के 140 करोड़ लोगों को अब उठकर जागना है तथा इस अहंकारी भ्रष्ट और अनपढ़ राजा को अगले चुनाव में उखाड़ कर फेंक देना है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस बार ईवीएम बूथ में जब आप पहुंचेंगे तो कई चुनाव चिन्ह दिखेंगे लेकिन एक बटन झाडू दिखेगा। उसे दबा देंगे यह आपके और आपके बच्चों की किस्मत का बटन है। वरना 23 साल हो गए कांग्रेस बीजेपी का छत्तीसगढ़ में एक ही हाल है। 5 साल उसमें और जोड़ लो ये सुधरने वाले नहीं। पता नहीं इनका कौन विधायक कब अपने घर के सामने बोर्ड लगा दे कि यहां सस्ते में विधायक बेचे जाते हैं। जब लोग गरीबी में गुजारा करते हैं तो घर के बर्तन भेजते हैं खर्च चलाने के लिए और कांग्रेस एमएलए बेचकर गुजारा करते हैं। मान ने कहा कि हमें शहीदों ने खून बहाया तब जाकर आज वोट का अधिकार मिला है। झाडू से पहले दुकान और मकान साफ करते थे। अब अरविंद केजरीवाल झाडू पूरे हिंदुस्तान को साफ करेगा। मान ने एक साल के भीतर पंजाब में आए बदलाव की चर्चा अपने भाषण में की और कहा कि हमें छत्तीसगढ़ को भी दोबारा एक खुशहाल छत्तीसगढ़ बनाना है। यहां नदियां हैं, पहाड़ हैं, जंगल हैष लोग मेहनती हैं मगर नेता अच्छे नहीं हैं।
आप के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने भी सभा को संबोधित किया। केजरीवाल को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
बिलासपुर। रेलवे ने कोरबा-कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई है | कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में कोरबा से...