रायपुर। रविवार की शाम पुरानी बस्ती में जमकर हंगामा हुआ। बजरंग दल, भारतीय जनता युवा मोर्चा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में थाना पहुंचकर वहां बैठे पादरी की जमकर पिटाई कर दी।

यहां घटना पादरी के साथ थाना प्रभारी यदुमणि सितार के ही कक्ष में हुई जब पादरी उससे कुछ बात कर रहे थे।

घटना के तत्काल बाद थाना प्रभारी को वहां से हटा दिया गया और पीएचक्यू में अटैच किया गया है।

मालूम हुआ है कि भाटा गांव इलाके में धर्मांतरण की शिकायत मिलने पर पुलिस ने ईसाई संगठन के कुछ लोगों को थाना बुलाया था और उनसे बात की जा रही थी। इसी दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के लोगों ने पहुंचकर वहां पहुंचे ईसाई संगठन के लोगों के साथ मारपीट कर दी।

उल्लेखनीय है इस घटना के बाद रायपुर के पुलिस अधीक्षक अजय यादव को भी हटा दिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने बताया कि कुछ लोगों को धर्मांतरण की शिकायत पर थाना बुलाया गया था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने पहले से मौजूद लोगों की पिटाई शुरू कर दी। इसमें 7 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है जिनके नाम संभव शाह, विकास मित्तल, मनीष साहू, शुभंकर द्विवेदी, संजय सिंह, अनिरुद्ध शर्मा, शुभम अग्रवाल और अन्य है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here